________________
Verse 79
आत्मानमन्तरे दृष्ट्वा दृष्ट्वा देहादिकं बहिः । तयोरन्तरविज्ञानादभ्यासादच्युतो भवेत् ॥७९॥
अन्वयार्थ - (अन्तरे ) अन्तरंग में (आत्मानम् ) आत्मा के वास्तविक स्वरूप को ( दृष्ट्वा ) देख कर और (बहिः) बाह्य में (देहादिकं) शरीरादिक परभावों को (दृष्ट्वा ) देख कर (तयोः) आत्मा और शरीरादिक दोनों के (अन्तरविज्ञानात् ) भेदविज्ञान से तथा ( अभ्यासात् ) अभ्यास द्वारा - उस भेदविज्ञान में दृढ़ता प्राप्त करने से (अच्युतो भवेत् ) यह जीव मुक्त हो जाता
By first acquiring discriminatory knowledge that the soul is the core that needs to be realized and the body etc. are external to the core, and then strengthening this discriminatory knowledge through constant practice, the soul attains liberation.
........................
115