________________
Verse 81
शृण्वन्नप्यन्यतः कामं वदन्नपि कलेवरात् । नात्मानं भावयेद्भिन्नं यावत्तावन्न मोक्षभाक् ॥८१॥
अन्वयार्थ - आत्मा का स्वरूप (अन्यतः) उपाध्याय आदि गुरुओं के मुख से (काम) जी भर कर - खूब इच्छानुसार (शृण्वन्नपि) सुनने पर तथा (कलेवरात्) अपने मुख से (वदन्नपि) दूसरों को बतलाते हुए भी (यावत्) जब तक (आत्मानं) आत्मस्वरूप को (भिन्नं) शरीरादि परपदार्थों से भिन्न (न भावयेत् ) भावना नहीं की जाती (तावत् ) तब तक (मोक्षभाक् न ) यह जीव मोक्ष का अधिकारी नहीं हो सकता।
Listening, to one's heart's content, discourses on the nature of the soul, and explaining the nature of the soul to others – without first developing faith through contemplation that the soul is utterly distinct from all external objects like the body - do not provide one the right to liberation.
........................
117