________________
Verse 76
दृढात्मबुद्धिर्दैहादावुत्पश्यन्नाशमात्मनः । मित्रादिभिर्वियोगं च बिभेति मरणाभृशम् ॥७६॥
अन्वयार्थ - ( देहादौ दृढात्मबुद्धिः) देहादिक में जिसकी आत्मबुद्धि दृढ़ हो रही है ऐसा बहिरात्मा (आत्मनः नाशं) शरीर के छूटने रूप अपने मरण (च)
और (मित्रादिभिः वियोगं) मित्रादि सम्बन्धियों के वियोग को ( उत्पश्यत्) देखता हुआ ( मरणात् ) मरने से ( भृशम् ) अत्यन्त (बिभेति ) डरता है।
The extroverted-soul (bahirātmā) who considers the body as the soul is extremely fearful of death as he sees the destruction of his body and the passing away of friends and relatives.
........................
111