________________
Verse 46
अचेतनमिदं दृश्यमदृश्यं चेतनं ततः । क्व रुष्यामि क्व तुष्यामि मध्यस्थोऽहं भवाम्यतः ॥४६॥
अन्वयार्थ - अन्तरात्मा तब अपनी विचार-परिणति को इस रूप करे - (इदं दृश्यं) यह जो दृष्टिगोचर पदार्थ-समूह है वह सब (अचेतनं) अचेतन, जड़ है और जो (चेतनं) चैतन्य-रूप आत्मा है वह (अदृश्यं) अदृश्य है - इन्द्रियों के द्वारा दिखाई नहीं देता है (ततः) इसलिए मैं (क्व रुष्यामि ) किस पर तो क्रोध करूँ और (क्व तुष्यामि ) किस पर सन्तोष करूँ? (अतः अहं मध्यस्थः भवामि) इसलिए मैं तो अब राग-द्वेष के परित्याग-रूप मध्यस्थ भाव को धारण करता हूँ।
(When bewildered, the introverted-soul (antarātmā) should contemplate thus -) Objects that I am able to see are inanimateunconscious - and the soul that has consciousness is not visible to me. Whom shall I get angry with? Whom shall I get pleased with? I, therefore, adopt equanimity - neither attachment nor aversion-towardsall.
........................
69