________________
Verse 63
घने वस्त्रे यथाऽऽत्मानं न घनं मन्यते तथा । घने स्वदेहेऽप्यात्मानं न घनं मन्यते बुधः ॥६३॥
अन्वयार्थ - ( यथा) जिस प्रकार कोई (वस्त्रे घने ) गाढ़ा - मोटा, पुष्ट - वस्त्र पहन लेने पर (आत्मानं) अपने को - अपने शरीर को (घनं) गाढ़ा - मोटा, पुष्ट (न मन्यते) नहीं मानता है ( तथा ) उसी प्रकार (स्वदेहेऽपि घने) अपने शरीर के भी गाढ़ा - मोटा, पुष्ट - होने पर (बुधः) बुद्धिमान पुरुष - अन्तरात्मा ज्ञानी ( आत्मानं) अपने जीवात्मा को (घनं न मन्यते) पुष्ट नहीं मानता है।
(In order to strengthen perception that the body is different from the soul, the Ācārya avers -) Just as on wearing thick dress one does not consider the body to have turned stout, in the same way, as his body turns stout, the knowledgeable introverted-soul (antarātmā) does not consider the soul to have turned stout or robust.
........................
93