________________
Samādhitantram
अज्ञापितं न जानन्ति यथा मां ज्ञापितं तथा । मूढात्मानस्ततस्तेषां वृथा मे ज्ञापनश्रमः ॥५८॥
अन्वयार्थ - स्वात्मानुभवमग्न अन्तरात्मा विचारता है कि- (यथा) जैसे (मूढात्मानः) ये मूर्ख, अज्ञानी जीव (अज्ञापितं) बिना बताए हुए (मां) मेरे आत्मस्वरूप को (न जानन्ति) नहीं जानते हैं (तथा) वैसे ही (ज्ञापितं) बतलाये जाने पर भी नहीं जानते हैं। (ततः) इसलिये ( तेषां) उन मूढ जीवों को ( मे ज्ञापनश्रमः ) मेरा बतलाने का परिश्रम (वृथा ) व्यर्थ है, निष्फल है।
(The introverted-soul (antarātmā) thinks thus -) Deluded men, by themselves, do not comprehend my soul-nature. After I explain my soul-nature to them, still they do not comprehend it. Therefore, my effort of explaining the soul-nature to them is futile.
........................ 86