________________
पुरुषार्थसिद्ध्युपाय
The annihilator right believer Achārya Kundkund's Samayasāra:
जो सिद्धभत्ति जुत्तो उवगृहणगो दु सव्वधम्माणं। सो उवगृहणगारी सम्मादिट्ठी मुणेदव्वो॥ (7-41-233)
जो आत्मा (शुद्धात्म भावनारूप) सिद्धभक्ति से युक्त है और समस्त रागादिविभाव धर्मों का उपगृहक (नाश करने वाला) है, उसे उपगूहनकारी सम्यग्दृष्टि मननपूर्वक जानना चाहिये।
The soul which is full of contemplation and devotion to the Omniscient Lord and is the annihilator of all contrary dispositions such as attachment etc., must be understood to be an annihilator right believer.
कामक्रोधमदादिषु चलयितुमुदितेषु वर्त्मनो न्यायात् । श्रुतमात्मनः परस्य च युक्त्या स्थितिकरणमपि कार्यम् ॥ (28)
अन्वयार्थ - (न्यायात् वर्त्मनः) न्यायमार्ग से (चलयितुम् ) चलायमान करने के लिये ( कामक्रोधमदादिषु ) काम, क्रोध, मद आदिकों के (उदितेषु) उदित होने पर (श्रुतम् ) शास्त्रानुसार (युक्त्या ) युक्तिपूर्वक (आत्मनः) अपना (च) और (परस्य) दूसरे का (स्थितिकरण अपि) स्थितिकरण भी (कार्यम् ) करना चाहिये।
28. On the rise of passions like sexual desire, anger, and pride, which tend to move the soul away from the righteous path, one should strive to reinstate oneself, as well as the others, on the right track as per the teachings of the Scripture.
23