________________
पुरुषार्थसिद्ध्युपाय
साथ ( ग्रंथार्थोभयपूर्णं ) ग्रंथ - शब्द से पूर्ण, अर्थ से पूर्ण और शब्द व अर्थ दोनों से पूर्ण (सोपधानं च ) धारणा सहित अर्थात् शुद्ध पाठ सहित ( अनिह्नवं ) बिना किसी बात को छिपाये (ज्ञानं ) सम्यग्ज्ञान ( आराध्यम्) प्राप्त करना चाहिये।
36. Knowledge must be acquired abiding by certain principles: correct reading, writing and pronunciation of every letter, word, and sentence; understanding correct meaning of words, phrases, and text; reading, writing, and speaking with full and proper understanding of the import of what is being studied; observance of propriety of time; due modesty; proper assimilation; reverence for the Scripture and the Teacher; and no concealment of the source of knowledge.
विगलितदर्शनमोहैः समञ्जसज्ञानविदिततत्त्वार्थैः । नित्यमपि निःप्रकम्पैः सम्यक्चारित्रमालम्ब्यम् ॥
(37)
अन्वयार्थ - (विगलितदर्शनमोहैः ) नष्ट हो चुका है दर्शनमोहनीय कर्म जिनका (समञ्जसज्ञानविदिततत्त्वार्थैः ) सम्यग्ज्ञान के द्वारा जाने हैं जीव- अजीव तत्त्व जिन्होंने (नित्यमपि निःप्रकम्पैः ) जो सदा अडोल अथवा अचल रहने वाला है, ऐसे पुरुषों-जीवों द्वारा ( सम्यक्चारित्रम् ) सम्यक् चारित्र ( आलम्ब्यम् ) धारण किया जाना चाहिये।
30
37. Those who have destroyed delusion, understood reality through the acquisition of right knowledge (samyagjñāna), and are determined to stay resolute, must take recourse to right conduct (samyakchāritra).