Book Title: Purushartha Siddhupaya
Author(s): Amrutchandracharya, Vijay K Jain
Publisher: Vikalp

View full book text
Previous | Next

Page 148
________________ पुरुषार्थसिद्ध्युपाय कन्दर्पः कौत्कुच्यं भोगानर्थक्यमपि च मौखर्यम् । असमीक्षिताधिकरणं तृतीयशीलस्य पश्चेति ॥ (190) अन्वयार्थ - ( कन्दर्पः ) हास्य सहित अश्लील वचन बोलना (कौत्कुच्यं) काय से कुचेष्टा करना ( भोगानर्थक्यम् अपि ) ओर प्रयोजन से अधिक भोगों का उपार्जन-ग्रहण करना ( च मौखर्यम् ) और लड़ाई-झगड़े वाले वचन बोलना (असमीक्षिताधिकरणं) बिना प्रयोजन मन-वचन-काय के व्यापार को बढ़ाना (इति तृतीयशीलस्य पञ्च ) इस प्रकार तीसरे शील के अनर्थदण्डव्रत के - ये पाँच अतिचार हैं। 190. Uttering obscene words, making inappropriate gestures, keeping surplus of consumables and non-consumables, garrulity, overindulgence in thoughtless activities, are the five transgressions of the vow of refraining from purposeless sin (anarthadaņdavrata). — Five transgressions of the supplementary vow of refraining from purposeless sin (anarthadandavrata) Āchārya Umasvami's Tattvārthsūtra: कन्दर्पकौत्कुच्यमौखर्यासमीक्ष्याधिकरणोपभोगपरिभोगानर्थक्यानि ॥ 130 (Ch. 7-32) [कन्दर्प] राग से हास्यसहित अशिष्ट वचन बोला, [ कौत्कुच्यं] शरीर की कुचेष्टा करके अशिष्ट वचन बोलना, [मौखर्यं] धृष्टतापूर्वक जरूरत से ज्यादा बोलना, [असमीक्ष्याधिकरणं] बिना प्रयोजन मन, वचन, काय की प्रवृत्ति करना और [उपभोग-परिभोगानर्थक्यं ] भोग-उपभोग के पदार्थों का जरूरत से ज्यादा संग्रह करना - ये पाँच अनर्थदण्डव्रत के अतिचार हैं।

Loading...

Page Navigation
1 ... 146 147 148 149 150 151 152 153 154 155 156 157 158 159 160 161 162 163 164 165 166 167 168 169 170 171 172 173 174 175 176 177 178 179 180 181 182 183 184 185 186 187 188 189 190 191 192 193 194 195 196 197 198 199 200 201 202 203 204 205 206 207 208 209 210