Book Title: Purushartha Siddhupaya
Author(s): Amrutchandracharya, Vijay K Jain
Publisher: Vikalp

View full book text
Previous | Next

Page 157
________________ चारित्रान्तर्भावात् तपोऽपि मोक्षाङ्गमागमे गदितम् । अनिगूहितनिजवीर्यैस्तदपि निषेव्यं समाहितस्वान्तैः ॥ पुरुषार्थसिद्ध्युपाय - अन्वयार्थ ( चारित्रान्तर्भावात् ) सम्यक्चारित्र में गर्भित होने से (तपः अपि ) तप भी (आगमे मोक्षाङ्गम् गदितम् ) आगम में मोक्ष का अंग कहा गया है। इसलिये (तदपि) वह तप भी ( अनिगूहितनिजवीर्यै: ) अपनी शक्ति को नहीं छिपाने वाले ( समाहितस्वान्तैः ) और अपने मन को वश में रखने वाले पुरुष के द्वारा (निषेव्यं) सेवन करना चाहिये । (197) 197. The Scriptures have held religious austerity or penance (tapa) to be a constituent of liberation as it is included in right conduct. Therefore, austerity ought to be practised by those who do not conceal their capacity and have a well-controlled mind. अनशनमवमौदर्यं विविक्तशय्यासनं रसत्यागः । कायक्लेशो वृत्तेः संख्या च निषेव्यमिति तपो बाह्यं ॥ — (198) अन्वयार्थ (अनशनम्) चार प्रकार के भोजन का परित्याग कर देना, (अवमौदर्यं ) ऊनोदर रहना अर्थात् थोड़ा सा आहार लेना, भरपेट नहीं खाना, (विविक्तशय्यासनं ) एकान्त में सोना-बैठना, ( रसत्यागः ) रसों का त्याग करना, ( कायक्लेशः ) शरीर को क्लेश देना, ( वृत्तेः संख्या च ) तथा आहार की नियति करना, (इति बाह्यं तपः निषेव्यम् ) इस प्रकार यह छह प्रकार का बाह्य तप सेवन करना चाहिये। 198. Fasting, reduced diet, lonely habitation, giving up stimulating and delicious food, mortification of the body, and special restrictions on accepting food, are the (six kinds of) external austerities (bahya tapa) which should be observed. 139

Loading...

Page Navigation
1 ... 155 156 157 158 159 160 161 162 163 164 165 166 167 168 169 170 171 172 173 174 175 176 177 178 179 180 181 182 183 184 185 186 187 188 189 190 191 192 193 194 195 196 197 198 199 200 201 202 203 204 205 206 207 208 209 210