________________
पुरुषार्थसिद्ध्युपाय अन्वयार्थ - (परदातृव्यपदेशः) दूसरे को दान देने के लिए कह देना, (च सचित्तनिक्षेपतत्पिधाने) और सचित्त पदार्थ में रखकर भोजन देना, सचित्त पदार्थ से ढका हुआ भोजन देना, (कालस्यातिक्रमणं) काल का अतिक्रमण कर भोजन देना, (च मात्सर्यं) और ईर्ष्या-भाव धारण करना, अथवा अनादर से देना, (इति अतिथिदाने) इस प्रकार ये पाँच अतिचार अतिथि-संविभाग व्रत में होते हैं।
194. Pretentiously offering food of another host, placing food on things with organisms, covering it with such things, untimely food, and envy, are the five transgressions of the vow of hospitality (atithi-samvibhāga vrata).
Five transgressions of the supplementary vow of
hospitality (atithi-samvibhāga vrata) Achārya Umasvami’s Tattvārthsūtra: सचित्तनिक्षेपापिधानपरव्यपदेशमात्सर्यकालातिक्रमाः॥
(Ch. 7 - 36) [सचित्तनिक्षेपः] सचित्त पत्र आदि में रखकर भोजन देना, [सचित्तापिधानं] सचित्त पत्र आदि से ढके हुये भोजन आदि को देना [परव्यपदेशः] दूसरे दातार की वस्तु को देना [मात्सर्य] अनादरपूर्वक देना अथवा दूसरे दातार की वस्तु को ईर्षापूर्वक देना और [कालातिक्रमः] योग्य काल का उल्लंघन करके देना - ये पाँच अतिथिसंविभाग शिक्षाव्रत के अतिचार हैं।
Placing the food on things with organisms such as green leaves, covering it with such things, food of another host, envy, and untimely food.
Acharya Pujyapada's Sarvārthasiddhi:
Placing the food on things containing organisms such as the lotus leaf, and covering it with similar things are two. The third is offering another host's food as if it were one's own. The
136