Book Title: Purushartha Siddhupaya
Author(s): Amrutchandracharya, Vijay K Jain
Publisher: Vikalp

View full book text
Previous | Next

Page 129
________________ पुरुषार्थसिद्ध्युपाय अन्वयार्थ (मोक्षकारणगुणानाम् संयोगः ) मोक्ष के कारणरूप गुण सम्यग्दर्शन सम्यग्ज्ञान और सम्यक्चारित्र इनका संयोग जिनमें हो ऐसे (अविरतसम्यग्दृष्टिः ) अविरतसम्यग्दृष्टि - चतुर्थगुणस्थानवर्ती (विरताविरतश्च ) विरताविरत-देशविरत पंचमगुणस्थानवर्ती और (सकलविरतश्च) सकलविरत - छठे गुणस्थानवर्ती मुनि महाराज ( पात्रं ) इस प्रकार पात्र ( त्रिभेदम् ) तीन प्रकार के (उक्तं ) कहे गये हैं । ― 171. The recipients of gift (dāna) must have qualities that lead to liberation – right faith, right knowledge, and right conduct. Depending on the level of their advancement on the path to liberation, the recipients are categorized into three classes: right believers without vows, with partial vows, and with great vows. हिंसायाः पर्यायो लोभोऽत्र निरस्यते यतो दाने । तस्मादतिथिवितरणं हिंसाव्युपरमणमेवेष्टम् ॥ (172) अन्वयार्थ - ( यतः लोभः हिंसायाः पर्यायः) कारण कि लोभ हिंसा का ही पर्याय है अर्थात् हिंसारूप ही है ( अत्र दाने निरस्यते) वह लोभ इस दान को देने में दूर किया जाता है (तस्मात् ) इसलिये ( अतिथिवितरणं) अतिथि को दान देना (हिंसाव्युपरमणम् एव इष्टम् ) हिंसा का त्याग ही सिद्ध हो जाता है। 172. Giving of gift wipes out greed which is a form of himsā; therefore, giving of gift to a worthy recipient has been said to be renunciation of himsă. गृहमागताय गुणिने मधुकरवृत्त्या परानपीडयते । वितरति यो नाऽतिथये स कथं न हि लोभवान् भवति ॥ (173) 111

Loading...

Page Navigation
1 ... 127 128 129 130 131 132 133 134 135 136 137 138 139 140 141 142 143 144 145 146 147 148 149 150 151 152 153 154 155 156 157 158 159 160 161 162 163 164 165 166 167 168 169 170 171 172 173 174 175 176 177 178 179 180 181 182 183 184 185 186 187 188 189 190 191 192 193 194 195 196 197 198 199 200 201 202 203 204 205 206 207 208 209 210