________________
पुरुषार्थसिद्ध्युपाय अन्वयार्थ – ( गुणिने) रत्नत्रय गुणों के धारण करने वाले (मधुकरवृत्त्या परान् अपीडयते) भ्रमर की वृत्ति के समान दूसरों को पीड़ा नहीं पहुँचाने वाले (गृहम् आगताय) अपने घर आये हुए ( अतिथये) साधु के लिये ( यः न वितरति) जो दान नहीं देता है (सः कथं लोभवान् न हि भवति) वह क्यों निश्चय से लोभी नहीं है? अर्थात् अवश्य लोभी है।
173. How can a householder be not called greedy who does not offer food etc. to an ascetic, who is full of virtues and accepts gift (food) like a honeybee without causing harm to others, when he (the ascetic) visits his home?
कृतमात्मार्थं मुनये ददानि भक्तमिति भावितस्त्यागः । अरतिविषादविमुक्तः शिथिलितलोभो भवत्यहिंसैव ॥ (174)
अन्वयार्थ - ( आत्मार्थं कृतम् भक्तम् ) अपने लिये बनाये हुये भोजन को (मुनये ददानि) मैं श्री मुनि महाराज के लिये दान दूं (इति भावितः त्यागः) इस प्रकार भावपूर्वक किया हुआ दान (अरतिविषादविमुक्तः) अप्रेम और खेद से रहित होता है (शिथिलितलोभः) लोभ-कषाय को शिथिल कर देता है, इसलिये (अहिंसा एव भवति) वह अहिंसा स्वरूप ही हो जाता है।
174. The ascetic should be offered food out of that prepared for family, with pure thoughts, without any indifference or regret. Such an act of giving gift (food) slackens greed, and is a form of ahimsā.
Giving of food to a holy saint On two points alone does he (an ascetic) come in touch with the men and women of the world; firstly he imparts instruction
112