________________
८. अविकत्थन : प्रात्मश्लाघा न करनेवाला। ९. अमायी : आत्मवंचना एवं पर-वंचना न करनेवाला। १०. स्थिरपरिपाटी : निरतर ज्ञानाभ्यास करनेवाला ।
११. गृहीतवाक्य : जिसके वचन सभी के लिए सारगभित प्रतीत हों।
१२. जित-परिषद् : परिषद् को वश करने मे कुशल ।
१३. जितनिद्र : निद्रा को जीतनेवाला हो तभी वह रात्रि मे सूत्र एवं अर्थ का एकान्त में चिंतन कर सकता है ।
१४. मध्यस्थ : सभी शिष्यो में समभाव रखनेवाला ।
१५. देशज्ञ : सयम के अनुकूल देश एव क्षेत्र विशेष का ज्ञाता।
१६. कालज्ञ : उचित अवसर का जानने वाला। १७. भावज्ञ : शिष्यों के भावों का वेत्ता।
१८. आसन्न-लब्धप्रतिभ : हाज़िरजवाब, प्रतिभाशाली, महान व्यक्तित्व से सम्पन्न व्यक्ति ही शासन-प्रभावना कर सकता है।
१९. नानाविध-देशभाषज्ञ : अनेक देशों की भाषाए जाननेवाला हो। तभी वह देश-देशान्तर के शिष्यों को सुख पूर्वक उनकी भाषा में अध्ययन करा सकता है और जनता को भी उनकी भाषा में धर्मोपदेश दे सकता है। ममस्कार मन्त्र]
[५५