Book Title: Mahavir Shasan
Author(s): Lalitvijay
Publisher: Atmatilak Granth Society

View full book text
Previous | Next

Page 29
________________ २२ ( ३ ) बनारस का चुलनीपिता नामक श्रावक भी १२ व्रतवारी पास मी २४ कोड सुवर्ण मोहरें और ८० हजार था, इस के गायें थीं । . ( ४ ) सुरादेव श्रावक भी बनारस का ही रहनेवाला था । उसके यहाँ १२ क्रोड़ सुवर्ण मोहरे और २६००० गायें थीं । (५) चुल्लशतक श्रावक आलंभिका नगरी का एक प्रसिद्ध व्यापारी था उसके पास १२ क्रोड सुवर्ण मोहरोंकी और ६००० गौओकी संपत्ति थी | ( ६ ) कुण्ड कोकिल श्रावक कांपिल्यपुर का रहने वाला था । उसकी हैसियत १२ क्रोड सुवर्णमोहरोंकी और ६००० गौओकी थी । ( ७ ) पोलासपुर नगर का रहनेवाला सद्दालपुत्र ( कुंभार ) प्रभुका श्रावक था, तीन क्रोड अशरफियें और ५०० मट्टी के बरतनोंकी दुकानें इसकी दौलत थी | f यह राजगृही का गायें थीं | इस्र · ( ८ ) आठवें श्रावक का नाम महाशतक था । रहीस था, इसके पास २१ क्रोडसोनैयें और ८००० श्रावक की १३ स्त्रियाँ थीं । प्रधान स्त्रीका नाम रेवती था । यह एक वढे दौलतमंदकी लडकी थी । इसको इसके बापकी तरफसे ८ क्रोड सोनैये और ८००० गायें दहेज में मिली थीं । ( ९ ) ऐसे ही सावत्थीका रहनेवाला नन्दिप्रिय श्रावक भी बढा खानदान और दौलतमन्द था । ( १० ) सावत्थीका रहनेवाला तेतलीपिता भी १२ क्रोड सोनैयो की और ४००० मौओं की हैसियत भोगता था । इसके अलावा धन्ना, शालिभद्र, धन्नाकाकंदी वगैरह अबजपति साहूकार महावीर प्रमुके सेवक थे । जंबुकुमारने ९९ कोटि सोनैये छोड कर ५२६ स्त्री पुरुषोंके साथ प्रमुके शिष्य सुधर्मा स्वामी के पास दीक्षा ली थी । Shree Sudharmaswami Gyanbhandar-Umara, Surat www.umaragyanbhandar.com

Loading...

Page Navigation
1 ... 27 28 29 30 31 32 33 34 35 36 37 38 39 40 41 42 43 44 45 46 47 48 49 50 51 52 53 54 55 56 57 58 59 60 61 62 63 64 65 66 67 68 69 70 71 72 73 74 75 76 77 78 79 80 81 82 83 84 85 86 87 88 89 90 91 92 93 94 95 96 97 98 99 100 101 102 103 104 105 106 107 108