________________
t
नव तत्त्व
जीवाजीवे पुण्णं,
पावासव-संवरो निज्जरणा य ।
बंधो मुक्खो य तहा नव तत्ता हुंति णायव्वा ॥
=
विवेकी समदृष्टि' जीवो को नव तत्व जानना आवश्यक है | नव तत्वो के नाम :
जीव तत्व, २ अजीव तत्व, ३ पुण्य तत्व,
१ जीवादि तत्त्वो मे सशय रहित एव शुद्ध मान्यता वाला तथा अनध्यसाय वृद्धि वाले को समदृष्टि कहते है ।
२ तत्त्व - सार पदार्थ को तत्त्व कहते है, जैसे दूध मे सार पदार्थ मलाई है । आत्मा का स्वभाव जानपना है, परन्तु मोक्ष जाने मे जीवादि नव पदार्थ का यथार्थ जानपना होना ही तत्त्व है ।
३ जिस वस्तु मे जानने को देखने की शक्ति होवे वह जीव है । यह अरूपी ( आकाररहित ) है और सदा काल जीता है |
४ जो वस्तु ज्ञान रहित है वह अजीव है, अजीव रूपी - ( आकार वाला) तथा अरूपी दोनो प्रकार का है ।
५ जो आत्मा को ( जीव को ) पवित्र बनाता है, ऊँची स्थिति पर लाता है, सुख की सामग्री मिलाता है, वह पुण्य है ।