________________
जैनोंकी राजभक्ति और देशसेवा।
८८५
शत्रुका सामना किया; परन्तु शोक है कि वह लौटते समय मार डाला गया।
५ गंगाराम । यह विजयसिंहके समय (सन् १७५२-९२ ईस्वी) में हुआ । यह केवल राजनीतिज्ञ ही नहीं था बरन् बहादुर सिपाही भी था । यह मेड़ताके युद्धमें भी गया था जो सन् १७९० ईस्वीमें मरहठों और राठौरोंके बीचमें हुआ था। . ६ लक्ष्मीचन्द । यह महाराजा मानसिंहके राज्यकालमें (सन् १८०३-४३) दीवान पद पर आसीन रहा । इसको जागीरमें एक गाँव मिला था जिसकी आय २००० रुपयोंके लगभग थी।
७ बहादुरमल । यह महाराजा तख्तसिंहके समयमें (सन् १८४३-७३ ) हुआ । सम्भवतया मुत्सद्दीवंशमें यह सबसे अन्तिम था । इसका महाराजाके ऊपर ऐसा प्रभाव पड़ा हुआ था कि यथार्थमें लोग इसीको मारवाडका राजा मानते थे । यह बात इसकी कीर्तिको और भी बढ़ाती है कि राजा और प्रजा दोनोंकी भलाई करनेमें जिनका प्रेम इसकी नस नसमें भरा हुआ था, इसने कोई भी बात उठा नहीं रक्खी । इसी कारणसे वहाँकी प्रजा इससे बहुत ही प्रसन्न और आह्लादित रहती थी । नमकके ठेकेके काममें इसने जो कुछ सेवा की थी उसके लिए मारवाड़ी प्रजा चिरकाल तक इसका आभार मानती रहेगी । सन् १८८५ ईस्वीमें सत्तर वर्षकी
अवस्थामें इसका स्वर्गवास हो गया। .. '८ किशनमल । यह महाराजा सरदारसिंहसे पहले राजा . तथा महाराजा सरदारसिंहके राज्यके प्रारम्भमें कोषाध्यक्ष था ।
Jain Education International
For Personal & Private Use Only
www.jainelibrary.org