Book Title: Jain Hiteshi 1914 Ank 12
Author(s): Nathuram Premi
Publisher: Jain Granthratna Karyalay
View full book text
________________
६९८
Jain Education International
जैनहितैषी -
हुआ अंजनाके बलशाली, तेजस्वी बालक हढगात ॥
( ९९ )
इतनेमें ही सिंहगर्जना,
एकाएक हुई भारी ।
प्रतिधुनिसे सारे जंगलमें
कोलाहल छाया भारी ॥
( १०० )
चिल्ला उठी अंजना इससे,
भय खाकर अपने मनमें।
इतनेमें ही व्योमयान इक,
आया इसके ढिग पलमें ॥ ( १०१)
उससे उतरे नृप प्रतिसूरज,
पूछा उनने इसका हाल ।
बातें कर, जाना यह तो है
सती अंजना मेरी बाल ॥ ( १०२ )
अपना परिचय देकर बोले,
तव मामा प्रतिसूरज हूँ । टी, घरको चलो, चलें अब,
चलनेको मैं उद्यत हूँ ॥ ( १०३ )
' अच्छा चलिए ' कह सब बैठे, जल्दी चलने लगा विमान ॥
For Personal & Private Use Only
www.jainelibrary.org

Page Navigation
1 ... 26 27 28 29 30 31 32 33 34 35 36 37 38 39 40 41 42 43 44 45 46 47 48 49 50 51 52 53 54 55 56 57 58 59 60 61 62 63 64 65 66 67 68 69 70 71 72 73 74 75 76 77 78 79 80 81 82 83 84 85 86 87 88 89 90 91 92 93 94 95 96 97 98 99 100