________________
७०२
जैनहितैषी
-~inw
शान्ति और सुखकी वृद्धि करनेके नियम ।
२ सम्भव है कि हमको प्रति दिवस दुःख तथा निराशाका सामना करना पड़े, इस लिए उत्तम होगा कि, हम उसके लिए पहलेहीसे तैयार रहें।
२ सब बातोंमें पूर्ण कोई भी नहीं है, अतएव बहुत पानेकी आशा मत करो।
३ प्रत्येक पुरुषके स्वभावको अच्छी तरह जाँचो ताकि उसे समझकर तुम उसका बन्धेन कर सको। ____४ यदि तुम्हारा स्वभाव चिड़चिड़ा है तो बोलनेके लिए शीघ्रता मत करो; यदि तुम क्रोधमें होओ तो किसी कार्यके करनेमें शीघ्रता मत करो।
५ दूसरोंको सुखी बनानेमें अपनी शक्तिभर प्रयत्न करो। ६ जीवनको प्रसन्नताकी दृष्टिसे देखो।
७ अपनेसे जो बड़े हों उनसे शिष्टतापूर्वक और अपनेसे छोटोंसे नम्रतापूर्वक वर्ताव करो । भृत्यों ( नौकरों ) से दयालुतासे बोलो।
र जब किसीकी स्तुति करना हो तो सबके समक्ष करो और दोष ढूँढना हो तो अकेलेमें ढूँढो ।
९ किसीकी प्रशंसा तो जब कर सको तबही करो; किन्तु किसीको दोष केवल उसी समय दो जब बहुत आवश्यक हो ।
Jain Education International
For Personal & Private Use Only
www.jainelibrary.org