________________
(ख)
(७) श्री शामलाल जी अग्रवाल - प्रो० श्री शामलाल राम नाथ जी अग्रवाल
जनरलम.ट, खन्ना (लुधियाना) (E) पण्डित जगन्नाथ जी प्रो० पण्डित श्री रामशरण दास नौहरियामल जी
फगवाड़ा मण्डी __मैं इन दानी सज्जनों का हृदय से धन्यवाद करता हूं और आशा करता हूं कि ये दानी महानुभाव भविष्य में भी इसी भाँति लोकसेवा के मार्ग पर चलने का यत्न करते रहेंगे, तथा साहित्य--सेवा के इस मंगलमय सत्कार्य में अपने धन का सदुपयोग करने में सदा प्रयत्नशील रहकर अपने भविष्य को उज्ज्वल, समुज्ज्वल अथच अत्युज्ज्वल बनाने का सत्प्रयास करते रहेंगे।
प्रार्थीमन्त्री-श्री जैन शास्त्रमाला कार्यालय
जैन स्थानक, लुधियाना