Book Title: Dipmala Aur Bhagwan Mahavir
Author(s): Gyanmuni
Publisher: Jain Shastramala Karyalay

View full book text
Previous | Next

Page 43
________________ २६ में इस बात का अवश्य निर्देश करती । पर उन्होंने ऐसा नहीं किया, इससे यह स्वतः प्रमाणित हो जाता है कि जूआ न खेलने से कोई गधा नहीं बनता । हमारा कर्तव्य -- जैन दर्शन तथा जैनेतर दर्शन के अनुसार गधा - योनि में जाने के ये चार-चार कारण होते हैं । जैन - जैन किसी भी धर्म-शास्त्र में कहीं ऐसा नहीं लिखा है कि जुआ न खेलने से मानव गधे की योनि को प्राप्त करता है । अतः इस अन्ध विश्वास और अन्ध परम्परा का सदा के लिए जीवन से बहिष्कार कर देना चाहिए । जूना खेलना तो वैसे ही बुरा है, अनिष्टप्रद है, तब दीपमाला की पवित्र रात्रि को ऐसा कुकर्म करना जीवन की सब से बड़ी भूल है । दीपमाला की रात्रि को तो भगवान के नाम का जाप करना चाहिए। यह रात्रि कोई सामान्य रात्रि नहीं है । यह तो भगवान महावीर की निर्वाण - रात्रि है, श्री गौतम जी महाराज के केवलज्ञान की संसूचिका रात्रि है और महावीरनिर्वाण तथा गौतमीय केवलज्ञान के उपलक्ष्य में किये गए देवी और देवताओं के महोत्सव की रात्रि है । अत: इस रात्रि को अधिकाधिक मांगलिक कृत्य करने चाहिएं, अन्तर्जगत के विकारों को दूर हटाकर उसे विशुद्ध बनाना चाहिए। आत्ममन्दिर में जप, तप, त्याग - वैराग्य के दीपक जलाकर उसे जगमगाना चहिए । जीवन के भविष्य को उज्ज्वल और समुज्ज्वल बनाने का इससे बढ़कर और कोई मार्ग नहीं है। दीपमाला और आतिशबाज़ी -- दीपमाला पर्व की आध्यात्मिकता तथा पवित्रता का दिग्दर्शन

Loading...

Page Navigation
1 ... 41 42 43 44 45 46 47 48 49 50 51 52 53 54 55 56 57 58 59 60 61 62 63 64 65 66 67 68 69 70 71 72 73 74 75 76 77 78 79 80 81 82 83 84 85 86 87 88 89 90 91 92 93 94 95 96 97 98 99 100 101 102