Book Title: Dipmala Aur Bhagwan Mahavir
Author(s): Gyanmuni
Publisher: Jain Shastramala Karyalay

View full book text
Previous | Next

Page 87
________________ आप को दमन करना ही कठिन है । अपने आपको दमन करने वाला इस लोक में तथा परलोक में सुखी होता है । ६७- वरं मे अप्पा दन्तो, संजमेण तवेण य । माऽहं परेहिं दम्मन्तो, बन्धणेहिं वहेहि य ॥ ( उत्तरा० अ० १-१६) दूसरे लोग मेरा वध, बन्धनादि से दमन करें, इसकी अपेक्षा तो मैं संयम और तप के द्वारा अपने-आप ही अपना (आत्मा का) दमन करू', यह अच्छा है। ६८-. जो सहस्सं सहस्साणं, संगामे दुज्जए जिणे।। एगं जिणेज्ज अप्पाणं, एस से परमो जत्रो ॥ (उत्तरा० अ०६-३४) जो वीर दुर्जय संग्राम में लाखों योद्धाओं को जीतता है, यदि वह एक मात्र अपनो आत्मा को जीत ले, तो यह उसकी सर्वश्रेष्ठ विजय है। ६६-- न तं अरी कंठ-छेत्चा करेइ, जं से करे अप्पणिया दुरप्पा । से नाहिइ मच्चुमुहं तु पत्ते, पच्छाणुतावेण दयाविहूणो ॥ ( उत्तरा० अ० २०-४८) सिर काटने वाला शत्रु भी उतना अपकार नहीं करता, जितना कि दुराचरण में लगी हुई अपनी अत्मा करती है । दयाशून्य दुराचारी को अपने दुराचारों का पहले ध्यान नहीं आता, परन्तु जब वह मृत्यु के मुख में पहुंचता है, तब अपने सब दुराचरणों को याद कर-कर फ्छताता है।

Loading...

Page Navigation
1 ... 85 86 87 88 89 90 91 92 93 94 95 96 97 98 99 100 101 102