________________
प्रचार हिन्दी
___ ध्यान से पढ़ें!
श्री फलोदी पार्श्वनाथ महाविद्यालय मेडतारोड (मारवाड़) में करीब तीन साल से आपके विद्यार्थी-धार्मिकव्यवहारिक हिन्दी-संस्कृत--इंग्लिश-महाजनी आदि की ऊँचीकोटि की शिक्षा प्राप्त करते हैं। बोर्डिङ्ग में विद्यार्थी भोजन फीस पन्द्रह रुपये देते हैं और बिना फीस के शिक्षा प्राप्त करते हैं । आप अपने लड़कों को शिक्षा पाने के लिये अवश्य भेजें। यहां ये परीक्षाकेन्द्र हैं-१ हिन्दी साहित्य-सम्मेलन प्रयाग-मुनीमो, प्रथमा, विशारद । २-राष्ट्रभाषा प्रचार समिति वर्धा-प्रारम्भिका, प्रवेशिका, कोविद । ३-संस्कृत हिन्दी विद्यापीठ लखनऊ-संस्कृत परिचय, संस्कृत कोविद, हिन्दी प्रवेशिका हिन्दी प्राज्ञ, प्राज्ञविशारद, प्राज्ञाचार्य । ४-होमियोपैथिक-डाक्टरी कोलेज देहली।
कई गरीब विद्यार्थी बिना फीस दिये भी भोजन पाते हैं। उनका और शिक्षा विभाग का खर्चा संस्था उठाती है। इसलिये दानवीरों से प्रार्थना है कि वे अपने दान का प्रवाह इस मारवाड़ के अति प्राचीन अतिशय-तीर्थ क्षेत्र में बहाकर जीवन में लाभ उठावें।
प्रार्थी :-- श्री फलोदी पार्श्वनाथ महाविद्यालय कमेटी
सेक्रेटरी--जवरीमल डौसी खजवाना (मारवाड़)
वशि