________________
सत्यं शिवं सुन्दरम्
जीवन में स्वर्ग उतारो
मृत्यु के पश्चात् स्वर्ग में जाना उतना महत्त्वपूर्ण नहीं है, जितना कि इस जीवन में ही आचरण के रंगमंच पर स्वर्ग को उतारना। यदि अगले जीवन में अपने मनोऽनुकूल कुछ परिवर्तन चाहते हो, तो पहले यहाँ इस जीवन में परिवर्तन करो।
संघर्ष और सहयोग
मानव - जाति का उत्थान संघर्ष में नहीं, सहयोग में है। स्पर्धा में नहीं, सहकारिता में है। वैमनस्य में नहीं, प्रेम में है। हमारा सुन्दर भविष्य आपसी भाईचारे पर निर्भर है। इस विशाल पृथ्वी पर एक कोने से दूसरे कोने तक बसे हुए मानव समूह में जितनी अधिक भ्रातृभावना विकसित होगी, उतनी ही शान्ति और कल्याण की अभिवृद्धि होगी।
सत्य
सत्य एक साधना है, कठोर साधना ! उसका मार्ग तलवार की पैनी धार पर होकर गुजरता है। उस पर चलते समय न इधर
१०
अमर - वाणी
Jain Education International
For Private & Personal Use Only
www.jainelibrary.org