________________
विडम्बना
इधर अंट-संट जो चाहा, वही अपथ्य खाते जाना और उधर वैद्य या हकीम से दवा मांगते रहना, कहाँ की बुद्धिमत्ता है ? इधर पाप-पर- पाप करते जाना, और उधर भगवान् से क्षमा पर - क्षमा माँगते रहना, कहाँ की धार्मिकता है ?
बाहर-भीतर एक समान
अरे मनुष्य ! तू नुमाइश क्यों करता है ? तू जैसा है, वैसा ही बन ? अन्दर और बाहर को एक कर देने में ही सच्ची मनुष्यता है | यदि मानव अपने को लोगों में वैसा ही जाहिर करे, जैसा कि वह वास्तव में है, तो उसका बेड़ा पार हो जाए !
-
वाणी नहीं, आचरण
स्वामी रामतीर्थ परमहंस ने ठीक ही कहा है कि "शब्दों की अपेक्षा कर्म अधिक जोर से बोलते हैं ।" अतएव संसार के धर्मसाधको ! तुम चुप रहो, अपने आचरण को बोलने दो । जनता तुम्हारे उपदेश की अपेक्षा तुम्हारे आचरण के उपदेश को सुनने के लिए अधिक उत्कण्ठित है ।
ब्रह्मचर्य
धन की सुरक्षा के लिए क्या उसे सुन्दर सोने की तिजोरी में रखा जाए ? इस प्रश्न का जो उत्तर है, वही ब्रह्मचर्य और शृंगार के सम्बन्ध में है | जहाँ मर्यादा हीन उद्दाम शृंगार वासना की आग को उदीप्त करता है, वहाँ ब्रह्मचर्यं सुरक्षित नहीं रह सकता ।
चरित्र - विकास के मूल तत्त्व :
११६
Jain Education International
For Private & Personal Use Only
-
www.jainelibrary.org