________________
बढ़े चलो
बढ़े चलो
आज तक न मालूम कितने देवी - देवता मनाए, कितने ईंटपत्थर पूजे और कितने गंगा आदि नदियों और सागरों में नहाएधोए । परंतु, क्या लाभ हुआ ? आत्मा का एक बंधन भी नहीं टूटा, एक दुःख भी कम नहीं हुआ, एक दाग भी तो धुलकर साफ नहीं हुआ। व्यर्थ ही क्यों भटक रहे हो ? अपनी आत्मा के अन्तर्भाव को प्रकट करो, वीरता से सत्य के मार्ग पर आगे बढ़ो। लड़खड़ाओ नहीं, गिरो नहीं, वापस मुड़ो नहीं, परमात्म - पद पाना तुम्हारा जन्मसिद्ध अधिकार है । संसार की कोई भी शक्ति ऐसी नहीं, जो तुम्हें अपने उस पवित्र अधिकार से वंचित कर सके।
साधना-पथ
साधक ! देख, कहीं बीच में ही साधना भंग करके मत बैठ जाना ? सफलता कहीं इधर - उधर गलियों में पड़ी मिल जाने वाली चीज नहीं है । वह तो जी की चोट है। उसकी राह मर-मर कर जी उठने की है। देखते नहीं कि सूर्य को प्रातःकाल प्रकाश के शिखर पर पहुँचने तक रात भर अंधकार से जूझना पड़ता है !
बढ़े चलो:
Jain Education International
For Private & Personal Use Only
www.jainelibrary.org