Book Title: Yatindravihar Digdarshan Part 03
Author(s): Yatindravijay
Publisher: Saudharm Bruhat Tapagacchiya Shwetambar Jain Sangh
View full book text
________________ ( 48 ) विहार के दरमीयान इस गाँव को छोड़ देते हैं / गाँव में पोस्ट ऑफिस और स्कूल भी है / 38 उमराला रेतीली-कालुनदी के उत्तर तट पर यह कस्बा वसा है, जो भावनगर स्टेट के तालुके का है / इस तालुके के नीचे 42 गाँव हैं, जिनकी सार संभाल यहाँ का तालुकदार करता है / यहाँ पोस्टऑफिस, सरकारी स्कूल और कन्याशाला भी है, स्टेशन यहाँ धोलाजंकसन है, जो तीन कोश के फासले पर है / इसमें श्रीमालीजैनों में मूर्तिपूजकों के 20 और स्थानकवासियों के 90 घर हैं / गाँव में एक गुंबजदार छोटा पर अतिमनोहर जिनालय है, जिसमें सर्वाङ्गसुंदर दो फुद् बडी वादामीरंग की मूलनायक श्रीअजितनाथस्वामी की प्रतिमा विराजमान है। इसके पवासन पर लिखा है कि 14-" संवत् 1867 वर्षे शाके 1773 प्रवर्त्तमाने उत्तरायणगते श्रीसूर्ये उत्तरगोलावलम्बिने मासोत्तममासे शुभकार्ये वैशाखमासे कृष्णपक्षे तिथौ षष्ठीश्रीवुधवासरे श्रवणनक्षत्रेब्रह्मायोगेतदिने सूर्योदयादिष्ट घटी४ तत्समयेवृषलग्ने वहमाने लग्नाधिपो भृगुलग्ननवांशे तृतीये मीनाख्ये गुरुदैवतेऽस्यां शुभग्रहनिरीक्षितकल्याणवतीवेलायां