Book Title: Yatindravihar Digdarshan Part 03
Author(s): Yatindravijay
Publisher: Saudharm Bruhat Tapagacchiya Shwetambar Jain Sangh
View full book text
________________ ( 134 ) नवलखी तक 30 माइल, मोरबी से पीपली, बेला, रंगपर, सापर, जेतपुर, अणियाली, खाखरेची, वेजलपर, घाटीला तक 31 माइल, मोरबी से सक्तसनाला, वीरपर, लजाई, टंकारा तक 14 माइल, मोटा दहीसरा से ववाणीआ तक 3 माइल, मोरबी से शक्तसनाला, राजपर, चांचापर, खातपर, आमरणरोड तक 17 माइल और मोरबी ट्रामवे सिटीस्टेशन से रेल्वेस्टेशन तक 2 माइल सब मिलकर 97 माइल लम्बी ट्राम्बे लाइन राज्य के तरफ से चलती है / संस्थान के प्रायः सभी गावों में कार्ट एक पैसे और लिफाफा आधा आना में राजकीय पोस्ट ऑफिस के द्वारा पहोंचाया जाता है और ये कार्ट लिफाफे मोरबीनरेश की तस्वीरवाले राज्य के तरफ से खप पूरते प्रतिवर्ष छपते रहते हैं। मोरबी इस राज्यधानी का मुख्य शहर है, जो मच्छु नदी के वांये तट पर आबाद है और जिसकी जनसंख्या 18934 है / यह दरिया की सपाटी से 131 फुट ऊंचा है और इसके चोतरफ मजबूत कोट है, जो खाजीठाकुर प्रथमने बनवाया है / इसकी बाजार लाइन 1800 फुट लंबी है, जिसकी बांधणी जयपुर के समान एक साइड की है। बाजार के वीच त्रिपोलिया दरबाजे पर 120 फुट ऊंचा टावर और ग्रीन चोक है / दरबारगढ से नजर