Book Title: Yatindravihar Digdarshan Part 03
Author(s): Yatindravijay
Publisher: Saudharm Bruhat Tapagacchiya Shwetambar Jain Sangh
View full book text
________________ 60 सुदामना निम्बेलीनदी के दहिने तट पर झालावाड प्रान्त के पालीयाद तालुके का यह छोटा गाँव है / इसमें दशा श्रीमाली जैनों के 20 घर और स्थानकवासी लोंकागच्छ के 35 घर हैं / एक छोटा उपाश्रय, एक स्थानक और एक शिखरबद्ध सुंदर जिनालय है, जिसमें श्रीवासुपूज्यस्वामी आदि की 3 प्रतिमा विराजमान हैं, जो श्वेतवर्ण 2 फुट बडी हैं और यहाँ सं० 1978 में स्थापन की गई हैं / मूलनायक के आसन पर लेख है कि__२४-" संवत् 1606 वर्षे माघकृष्ण 5 रवी श्रीहेवाडा वा० उइसवालज्ञातीय श्रीदेल्हा, उ० आल्हणश्रे० वागदेवनाना खश्रे०, वासुपूज्य बि० का।" 61 नोली धोलेरा तालुके का यह गाँव है जिसमें काठी, कोली, खोजा आदि के 150 घर आबाद हैं / यहाँ पूर्वकाठियावाड एजंसी का थाना और लोकलबोर्ड स्कूल है, जिसमें पचास विद्यार्थी गुजराती शिक्षा पाते हैं। इसमें दशाश्रीमाली जैनों के 6 घर हैं, जो स्थानकवासी होने पर भी देरावासी मुनिराजों के भक्त हैं। 11