Book Title: Yatindravihar Digdarshan Part 03
Author(s): Yatindravijay
Publisher: Saudharm Bruhat Tapagacchiya Shwetambar Jain Sangh
View full book text
________________ जगत्पूज्य-प्रभुश्रीमद्विजयराजेन्द्रसूरीश्वरेभ्यो नमः / श्रीकच्छभद्रेश्वरतीर्थयात्रालघुसंघ। यत्पादपद्मस्मृतिसन्नतिभ्यां, सद्बुद्धिकीर्ती जगदद्वितीये / गच्छन्ति लोकाः स हि शर्म दद्याद् , राजेन्द्रसूरिः सकलेऽत्र सङ्के / / 1 // मरुधरदेशीय पिल्वाहिकामंडल-मंडन प्राचीनतम श्रीसुवर्णगिरितीर्थ से दक्षिण-पूर्व कोण में 12 माईल दूर मारवाड-बागरा जे. आर. रेल्वे स्टेशन के पास 1 माईल पूर्व में 'बागरा' नामका कस्बा है, जो जोधपुर रियासत १-जालोर परगने का यह प्राचीन नाम है / २-यह वर्तमान में सोनागिर, सोवनगढ, जालोरगढ और जालोर का किला इन नामों से प्रसिद्ध है / यह तीर्थ जे. आर. माईल दूर है। किले पर यक्षवसति ( महावीरजिनालय ) 1, अष्टापदावतार (चोमुख-जिनालय) 2 और कुमारविहार ( पार्श्वनाथ जिनालय ) 3 ये तीन सौधशिखरी जिनमन्दिर हैं, जो अतिप्राचीन, उत्तुंग और दर्शनीय हैं /