Book Title: Vedang Prakash Author(s): Dayanand Sarasvati Swami Publisher: Dayanand Sarasvati Swami View full book textPage 8
________________ Shri Mahavir Jain Aradhana Kendra www.kobatirth.org अथ सामासिकभूमिका ॥ समास उसे कहते हैं कि जिस में अनेक पदों को एकपद में जोड़ देना होता है । अनेक पद मिल के एक पद हो जाता है तब एक पद और एक स्वर होते हैं, समास विद्या के जाने विना कुछ विदित नहीं हो सकता । इसलिये समास विद्या विश्य जाननी चाहिये || समास चार प्रकार का होता है । एक अव्ययीभाव, दूसरा तत्पुरुष, तीसरा बहुब्रीहि और चौथा द्वन्द्व । अव्ययी - ब में पूर्वपदार्थ, तत्पुरुष में उत्तरपदार्थ, बहुब्रीहि में अन्य पदार्थ और द्वन्द्व में उभय अर्थात् सब पदों के अर्थ प्रधान रहते हैं । जिसका अर्थ मुख्य हो वही प्रधान कहाता है । अव्ययीभाव के दो भेद होते हैं । एक पूर्वपदाव्ययीभाव दूसरा उत्तरपदाव्ययीभाव ॥ Acharya Shri Kailassagarsuri Gyanmandir तत्पुरुष नव प्रकार का होता है ॥ द्वितीया तत्पुरुष । तृतीया तत्पुरुष । चतुर्थी त० । पञ्चमी त० । षष्ठी त• ॥ सप्तमी त । द्विगु नञ् और कर्मधारय ॥ बहुब्रीहि दो प्रकार का है । एक तद्गुणसंविज्ञान दूसरा अतद्गुणसंविज्ञान || इन्द्र भी तीन प्रकार का होता है ॥ एक इतरेतरयोग दूसरा समाहार और तीसरा एकशेष । इस प्रकार से ४ समासों के १६ ( सोलह ) भेद समझने योग्य हैं । और इन में से अव्ययीभाव तत्पुरुष और बहुब्रीहि लुक् और अलुक् भेद से दो २ प्रकार के होते हैं । इन के उदाहरण आगे For Private and Personal Use OnlyPage Navigation
1 ... 6 7 8 9 10 11 12 13 14 15 16 17 18 19 20 21 22 23 24 25 26 27 28 29 30 31 32 33 34 35 36 37 38 39 40 41 42 43 44 45 46 47 48 49 50 51 52 53 54 55 56 57 58 59 60 61 62 63 64 65 66 67 68 69 70 71 72 73 74 75 76 77