________________
Shri Mahavir Jain Aradhana Kendra
www.kobatirth.org
अथ सामासिकभूमिका ॥
समास उसे कहते हैं कि जिस में अनेक पदों को एकपद में जोड़ देना होता है । अनेक पद मिल के एक पद हो जाता है तब एक पद और एक स्वर होते हैं, समास विद्या के जाने विना कुछ विदित नहीं हो सकता । इसलिये समास विद्या विश्य जाननी चाहिये ||
समास चार प्रकार का होता है ।
एक अव्ययीभाव, दूसरा तत्पुरुष, तीसरा बहुब्रीहि और चौथा द्वन्द्व । अव्ययी - ब में पूर्वपदार्थ, तत्पुरुष में उत्तरपदार्थ, बहुब्रीहि में अन्य पदार्थ और द्वन्द्व में उभय अर्थात् सब पदों के अर्थ प्रधान रहते हैं । जिसका अर्थ मुख्य हो वही प्रधान कहाता है । अव्ययीभाव के दो भेद होते हैं ।
एक पूर्वपदाव्ययीभाव दूसरा उत्तरपदाव्ययीभाव ॥
Acharya Shri Kailassagarsuri Gyanmandir
तत्पुरुष नव प्रकार का होता है ॥
द्वितीया तत्पुरुष । तृतीया तत्पुरुष । चतुर्थी त० । पञ्चमी त० । षष्ठी त• ॥ सप्तमी त । द्विगु नञ् और कर्मधारय ॥
बहुब्रीहि दो प्रकार का है ।
एक तद्गुणसंविज्ञान दूसरा अतद्गुणसंविज्ञान ||
इन्द्र भी तीन प्रकार का होता है ॥
एक इतरेतरयोग दूसरा समाहार और तीसरा एकशेष । इस प्रकार से ४ समासों के १६ ( सोलह ) भेद समझने योग्य हैं । और इन में से अव्ययीभाव तत्पुरुष और बहुब्रीहि लुक् और अलुक् भेद से दो २ प्रकार के होते हैं । इन के उदाहरण आगे
For Private and Personal Use Only