________________
शेष विद्या प्रकाश ::
:: ६७
'मांगना मरना समान है'
वेपथुर्मलिनं वस्त्रं दीना वाग् गद्गद् स्वरः । मरणे यानि चिह्नानि तानि चिह्नानि याचके ॥६८।।
अर्थ-मरण समय में जितने चिहन होते हैं उतने ही याचक ( भीख मांगने वाले ) के होते हैं जैसे१. मृत्यु के समय शरीर कम्पता है वैसे भीख मांगते समय में
भी दिल और दिमाग में कम्पन होता है । २. मृत्यु के समय कपडे गंदे होते है उसी प्रकार भीख के समय
में भी। ३. मरण समय में वाणी कम्पती है उसी प्रकार मांगते समय में भी कंपती है अत: कहावत है कि 'मांगन से मरना भला' ।।६।।
बालपने में माता प्यारी, भर जुवानी में नारी । बुढ़ापन में लाठी प्यारी, बाबा की गति न्यारी ।। ढोला थासु ढोर भला, करे वनों में वास । जल पिये चारो चरे, करे घसें री प्रास ।।
लिखा परदेश किस्मत में, वतन की याद क्या। ___ जहां कोई नहीं अपना, वहां फरियाद करना क्या १॥ Shree Sudharmaswami Gyanbhandar-Umara, Surat www.umaragyanbhandar.com