________________
११६ ::
:: शेष विद्या प्रकाश
आज तक इस पंचमकाल में संवत २०२५ मौन एकादशी तक १०० अोली संपूर्ण करने वालों की निम्नलिखित संख्या है।
१६ सोलह मुनिराज ६ छः साध्वीजी ११ ग्यारह श्रावक १ एक श्राविका
पंडित शेषमलजी ने परिश्रम करके १०० अोली सम्पूर्ण करने वाले महानुभावों के फोटो और प्राप्त किये । जिसका तपस्वी ग्रुप फोटो तैयार करवा कर प्रकाशित किया। जो जनता के दर्शनार्थ पुस्तक में भी प्रकाशित किया।
विरम गांव निवासी तपस्वी भाई श्री रविलाल खोड़ीदास ने २०१७ भादवा बदी १० से श्री वर्धमान तप का प्रारम्भ किया और अभी ७२वीं अोली चालू हैं और जिन्दगी तक आयं. बिल करने का नियम लिया है । धन्य है तपस्वी को।
संवत् २०२४ चैत्र सुदी पूनम को श्री नाकोड़ाजी तीर्थ में श्री शेषमलजी को तपस्वी रतिलाल भाई का मिलन हुअा, तब से इनकी भावना भी हुई कि अब अोली ऐसा दिन देख कर चालू करें कि पारना करने की इच्छा हो न होवे। चैत्र सुदी पूनम अठावनवीं पोलो सम्पूर्ण कर बदो एकम को पारणा किया। Shree Sudharmaswami Gyanbhandar-Umara, Surat www.umaragyanbhandar.com