Book Title: Agam 32 Chulika 02 Anuyogdwar Sutra Part 01 Sthanakvasi
Author(s): Amarmuni, Tarunmuni, Shreechand Surana
Publisher: Padma Prakashan
View full book text
________________
SYNONYMS OF SKANDH
72. Some synonyms, having a variety of vowels and consonants, of this skandh are as follows __ (1) Gana, (2) Kaya, (3) Nikaya, (4) Skandh, (5) Varg, (6) Rashi, (7) Punj, (8) Pind, (9) Nikar, (10) Samghat, (11) Akul, and (12) Samuh. विवेचन-पर्यायवाची शब्दों की व्याख्या इस प्रकार है(१) गण-अनेक इकाइयों के संगठित रूप को 'गण' कहते हैं।
(२) काय-एक साथ घनीभूत अनेक समान इकाइयों के लिए 'काय' शब्द का प्रयोग किया जाता है, जैसे-पृथ्वीकाय।
(३) निकाय–'निकाय' शब्द का प्रयोग पृथक्-पृथक् समूहों के संयुक्त समूह के लिए किया जाता है, जैसे-षड्जीव निकाय।
(४) स्कन्ध-अनेक परमाणु निर्मित समूह ‘स्कन्ध' कहा जाता है, जैसे-त्रिप्रदेशी स्कन्ध। (५) वर्ग-समान जाति वाले समूह के लिए 'वर्ग' शब्द का व्यवहार होता है, जैसे-गोवर्ग। (६) राशि-ढेर के लिए ‘राशि' शब्द का प्रयोग होता है, जैसे-धनराशि।
(७) पुँज-बिखरने वाली या विकीर्णधर्मी वस्तुओं के एकत्र समूह के लिए 'पुँज' शब्द का प्रयोग होता है, जैसे-प्रकाश पुँज।
(८) पिण्ड-'पिण्ड' शब्द का प्रयोग पृथक् बिखरने वाली वस्तुओं के अपेक्षाकृत स्थायी एकत्र रूप के अर्थ में होता है, जैसे-गुड़ का पिण्ड।
(९)निकर-'निकर' शब्द का अर्थ है एक पात्र में डाली हुई वस्तुओं का समूह।
(१०) संघात-दूरी कम करते हुए एकत्र होने के अर्थ में ‘संघात' शब्द का प्रयोग होता है, जैसे-तीर्थ स्थानों पर एकत्र जन संघात।
(११) आकुल-संकीर्ण स्थान पर बहुत भीड़ इकट्ठी होने के अर्थ में 'आकुल' शब्द का प्रयोग होता है, जैसे-जनाकुल राजमार्ग।
(१२) समूह-समुदाय के अर्थ में 'समूह' शब्द का प्रयोग होता है, जैसे-जनसमुदाय।
Elaboration—(1) Gana means an organized group of many units, such as a clan or a group of ascetics. अनुयोगद्वार सूत्र
( ११० ) Illustrated Anuyogadvar Sutra
Jain Education International
For Private & Personal Use Only
www.jainelibrary.org