Book Title: Agam 32 Chulika 02 Anuyogdwar Sutra Part 01 Sthanakvasi
Author(s): Amarmuni, Tarunmuni, Shreechand Surana
Publisher: Padma Prakashan
View full book text
________________
(5) Mishra. For example ashva ( horse ) is Namik nama' (name or noun), khalu is Naipatik nama (indeclinable), dhavati is akhyatik nama (verb), pari is Aupasargik nama (prefix), and smayat is Mishra nama (mixed).
विवेचन - व्याकरण के नियमानुसार नाम पाँच प्रकार कहे हैं
(१) नामिक - कोई भी अर्थवान शब्द नाम कहलाता है - जैसे अश्व |
(२) नैपातिक - कुछ विशेष अर्थों को व्यक्त करने के लिए निश्चित किये गये वे 'पद' जो सब लिंगों और विभक्तियों में समान होते हैं-जैसे 'च' 'खलु' 'वा' आदि।
(३) आख्यातिक - धातु (क्रिया पद) के आगे प्रत्यय लगाकर जो धातु रूप बनता है, वह आख्यातिक जैसे- धावति, भवति ।
(४) औपसर्गिक - 'प्र', 'परा', 'परि' आदि उपसर्गों से बनने वाले शब्द जैसे 'प्रहार', 'पराभूत', 'परिष्कार' आदि ।
(५) मिश्र - उपसर्ग, धातु और प्रत्यय आदि के मिश्रण - योग से बने शब्द जैसे - संयत, सुदर्शन आदि ।
(- विस्तार के लिए देखें हिन्दी टीका भाग २ पृ. ८० - ८२ ) Elaboration-According to Sanskrit grammar there are five types of name :
Namik-noun. Naipatik-indeclinable.
Akhyatik-verb.
Aupasargik-prefix.
Mishra of mixed nature.
(For details refer to Anuyogadvar Hindi Tika part-2 by Jnana Muni p. 80-82)
अनुयोगद्वार सूत्र
Jain Education International
*
( ३४८ )
For Private & Personal Use Only
Illustrated Anuyogadvar Sutra
www.jainelibrary.org