Book Title: Agam 32 Chulika 02 Anuyogdwar Sutra Part 01 Sthanakvasi
Author(s): Amarmuni, Tarunmuni, Shreechand Surana
Publisher: Padma Prakashan
View full book text
________________
___(Answer) Examples of name made by Lope (dropping a letter) are-te + atra = tetra (a from atra is dropped here), similarly patotra, ghatotra, and rathotra.
२३०. से किं तं पगतीए ? अग्नी एतौ, पटू इमो, शाले एते, माले इमे। से तं पगतीए। २३०. (प्रश्न) प्रकृति से होने वाला नाम क्या है ?
(उत्तर) अग्नी एतौ, पटू इमौ, शाले एते, माले इमे इत्यादि प्रयोग प्रकृतिनिष्पन्न नाम हैं।
230. (Question) What is this name made by Prakriti (maintaining the natural or original form) ?
(Answer) Examples of name made by Prakriti (maintaining the natural or original form) are-agni etao (both these words are in their natural form without making any change to combine them), patu imao, male ime, etc.
२३१. से किं तं विकारेणं ? विकारेणं दण्डस्य अग्रं दण्डाग्रम्, सा आगता साऽऽगता, दधि इदं दधीदम्, नदी ईहते नदीहते, मधु उदकं मधूदकम्, बहु ऊहते बहूहते। से तं विकारेणं। से तं चउणामे। ___२३१. (प्रश्न) विकार से होने वाला नाम क्या है?
(उत्तर) दण्डस्स + अग्रं-दण्डाग्रम्, सा + आगता-साऽऽगता, दधि + इदं-दधीदं, नदी + ईहते-नदीहते, मधु + उदकं-मधूदकं,बहु + ऊहते-बहूहते, ये सब विकारनिष्पन्ननाम हैं।
यह चतुर्नाम का स्वरूप है।
[सूत्र २२६ से २३१ तक के सूत्रों पर व्याकरण अर्थात् शब्द शास्त्र की दृष्टि से विस्तार पूर्ण विवेचन के लिए ज्ञान मुनिकृत हिन्दी टीका. भाग २ पृष्ठ ६४ से ८० तक देखें। अनुयोगद्वार सूत्र
( ३४६ ) Illustrated Anuyogadvar Sutra
Jain Education International
For Private & Personal Use Only
www.jainelibrary.org