Book Title: Agam 32 Chulika 02 Anuyogdwar Sutra Part 01 Sthanakvasi
Author(s): Amarmuni, Tarunmuni, Shreechand Surana
Publisher: Padma Prakashan

View full book text
Previous | Next

Page 492
________________ हवति पुण सत्तमी तं इमम्मि आधार काल भावे य ७ । आमंतणी भवे अट्ठमी उ जह हे जुवाण ! त्ति ८ ॥६२॥ सेतं अणामे । २६१. (२) (१) निर्देश में प्रथमा विभक्ति होती है। जैसे-सो- वह, इमा - यह अथवा अहं मैं । (२) उपदेश में द्वितीया विभक्ति होती है । जैसे इमं भण- इसको कहो, तं कुणसु-वह करो आदि । (३) करण में तृतीया विभक्ति होती है। जैसे - तेण भणियं उसके द्वारा कहा गया अथवा मए कयं - मेरे द्वारा किया गया। (४) सम्प्रदान, (हंदि) नमः तथा स्वाहा अर्थ में चतुर्थी विभक्ति होती है। जैसे विप्राय गां ददाति - ब्राह्मण को (के लिए ) गाय देता है । नमो जिनाय - जिनेश्वर के लिए मेरा नमस्कार हो । अग्नये स्वाहा-अग्नि देवता को हवि दिया जाता है। (५) अपादान में पंचमी होती है । जैसे- एत्तो अपणय - यहाँ से दूर करो अथवा इतो गिण्ह - इससे ले लो | (६) स्व-स्वामी सम्बन्ध बतलाने में षष्ठी विभक्ति होती है । जैसे - तस्स इमे वत्थु - उसकी अथवा इसकी यह वस्तु है । (७) आधार, काल और भाव में सप्तमी विभक्ति होती है। जैसे इमम्मि - (वह) इसमें है। (८) आमंत्रण अर्थ में अष्टमी विभक्ति होती है। जैसे - हे जुवाण - हे युवक ! ॥५९-६२॥ यह आठ विभक्तिरूप अष्टनाम का वर्णन है । EXAMPLES OF EIGHT VIBHAKTIS 261. (2) (1) The example of the first vachan-vibhakti ( case-ending) in the sense of indication (nirdesh ) is so (he), imo (this person), or aham (I). (Nominative case) (2) The example of the second vachan-vibhakti (caseending) in the sense of advice (upadesh) is imam bhan (speak this ), tam kunasu (do that ). ( Accusative case) अनुयोगद्वार सूत्र ( ४२० ) Jain Education International For Private & Personal Use Only Illustrated Anuyogadvar Sutra www.jainelibrary.org

Loading...

Page Navigation
1 ... 490 491 492 493 494 495 496 497 498 499 500 501 502 503 504 505 506 507 508 509 510 511 512 513 514 515 516 517 518 519 520