________________
55
ॐ
आओ संस्कृत सीखें चंदना = चंदनबाला (स्त्री)
द्यूत = जुआ (नपुं.) .. . लज्जा = मर्यादा (स्त्री) . राज्य = राज्य (नपुं) ललना = युवा स्त्री (स्त्री)
अपि = भी (अव्यय) वनमाला = वनमाला (स्त्री) तदा = तभी (अव्यय) अज्ञान = ज्ञान का अभाव (नपुं.) पुरा = पहले (अव्यय) कारागृह = कैदखाना (नपुं.) असंख्येय = संख्या रहित (विशे.) व्याकरण = व्याकरण (नपुं.) ह्यस = गत दिन (अव्यय)
संस्कृत में अनुवाद करो 1. कल विद्यार्थी पाठशाला में आए थे। 2. भोजराजा पंडितों को बहुतसा धन देता था । 3. उसकी सभा में बहुत से पंडित थे । 4. धनपाल कवि धारा में रहा था । 5. मैं अज्ञान से धन के लोभ में गिरा । 6. उन दिनों में मैं सुख का अनुभव करता था । 7. वह राजा धन द्वारा समृद्ध हुआ .। 8. पहले यहाँ नगर था । 9. राम के दो पुत्र थे । 10. देवदत्त ! तुम गाँव गये थे ? 11. आचार्य द्वारा धर्म का उपदेश दिया गया । 12. उसने मुझे देखा नहीं । 13. कल आकाश में चंद्र प्रकाशित नहीं हुआ था । 14. फलों के भार से वृक्ष झुके | 15. मैंने शत्रुजय के मंदिर देखे हैं । 16. प्रातः काल में आकाश में पक्षी उड़ते हैं । 17. भिखारी राजा के पास अन्न मांगते थे । 18. देवदत्त ने व्यापार से धन प्राप्त किया । 19. उसके द्वारा गंगा का पानी लाया गया ।