________________
आओ संस्कृत सीखें 9. तुम्हें धर्म का लाभ हो । 10. वे मनुष्य सत्य शोधे । 11. तुम धर्म करो, पाप मत करो | 12. तुम्हारे द्वारा विद्यार्थियों को पुस्तकें दी जाँय | 13. मैं संसार की कैद में से मुक्त बनूँ। 14. अरे नौकरो ! तुम इन वृक्षों को पानी द्वारा सींचो । 15. हे पुत्र ! तू साधु बन और बहुतसी विद्याएँ प्राप्त कर | 16. अरे ! तू राजा के पास जा और जाकर राजा को कह कि 'इस पिंजरे में से पक्षियों को
छोड़ दो ।' 17. पैसे के लोभ से भी मेरे द्वारा असत्य न कहा जाय | 18. इन मिट्टी के घड़े को घर ले जाओ | 19. ग्वाला गायों को गाँव में ले जाए | 20. आओ ! हम यहाँ उद्यान में बैठे । 21. दिनेश ! अब तू पढ़ खेल मत |
हिन्दी में अनुवाद करो 1. नमोऽस्तु वर्धमानाय । 2. शिवमस्तु सर्वजगतः । 3. भोः छात्रा: व्याकरणं पठत । 4. बाला देवस्य पुरो नृत्यन्तु । 5. रतिलाल ! त्वमसत्यं न वद | 6. शत्रवः पराङ्मुखा भवन्तु । 7. तृष्णेऽधुना मुञ्च माम् । 8. त्वं मम मित्रमेधि । 9. पापानि शाम्यन्तु ।
10. जयन्तु ते जिनेन्द्राः । 11. रे रे जनाः ! विनयं न परित्यजत । 12. भो देवदत्त ! आसने उपविश, जलं च पिब | 13. देवदत्त ! चिरं जीवतात्, विद्यां च लभस्व । 14. हे अम्ब ! पुनरपि वयं शत्रुञ्जयं गच्छाम । 15. किङ्करा भारं वहत, झटिति चलत । 16. किं भो: सस्कृतां भाषां शिक्षामहै उताङ्ग्लभाषाम् ?