________________
आओ संस्कृत सीखें
21425
पाठ-9
हिन्दी का संस्कृत अनुवाद 1. वयं वर्धामहे ।
2. युवाम्पचथः । 3. आवां वन्दावहे ।
4. ते तिष्ठन्ति ।
संस्कृत का हिन्दी अनुवाद 1. तुम हरण करते हो।
2. हम हरण करते हैं। 3. हम दोनों पकाते हैं।
4. मैं पकाता हूँ। पाठ-10
हिन्दी का संस्कृत अनुवाद 1. यूयं क्व गच्छथ?
2. वयमत्र तिष्ठामः । 3. त्वं चोरयसि ।
4. अहं न चोरयामि । 5. त्वङ्कदा गच्छसि ?
6. अहमिदानीं गच्छामि । 7. ते प्रातः पठन्ति ।
8. सुरेन्द्रः पूजयति । 9. कूर्मी सरतः ।
10. चन्द्रः क्षयति । 11. अहमत्रा-ऽस्मि ।
12. बालाः श्राम्यन्ति । 13. आचार्यों क्व गच्छतः ?
14. नृपाः पालयन्ति । 15. यूयं क्व वसथ ?
संस्कृत का हिन्दी अनुवाद 1. कहाँ जाते हो ?
2. यहाँ खड़ा हूँ। 3. मैं सुबह में पढ़ता हूँ।
4. वह सुबह में पढ़ता नहीं है । 5. तुम बहुत बार खाते हो। 6. वह कब जाता है ? 7. अभी जाता है ।
8. रतिलाल पूछता है । 9. आचार्य कहते हैं।
10. लडू हैं। 11. हम दोनों यहाँ खड़े है ।
12. वे दोनों बालक पढ़ते नहीं हैं। 13. बालक पढ़ाई करते हैं।
14. दो मोर नाचते हैं। 15. तुम दोनों कहाँ जा रहे हो ?