________________
2145
आओ संस्कृत सीखें 9. लकड़ी जल रही है। --- 10. दो फल गिरते हैं। 11. कमल खिलते हैं ।
12. शरीर नष्ट होता है । 13. साधु उद्यान में जाते हैं। 14. मनुष्य धन की इच्छा करते हैं | 15. देवदत्त पुस्तक लिखता है। 16. हम धन का रक्षण करते हैं | 17. वह पेट का स्पर्श करता है। 18. हम मित्रों का त्याग करते हैं ।
पाठ-15
हिन्दी का संस्कृत अनुवाद 1. श्रमणा वनङ्गच्छन्ति ।
2. जना अन्नं खादन्ति । 3. नृपश्चौरांस्ताडयति । 4. शिष्य आचार्यं वन्दते । 5. ब्राह्मणाः पचन्ति ।
6. अत्र तानि पुस्तकानि न सन्ति । 7. आचार्यः पूज्योऽस्ति । 8. अहमिदानी पुस्तकं लिखामि | 9. आवां जलम्पिबावः ।
10. चौरा धनं हरन्ति । 11. अहन्तानि मित्राणि स्मरामि । 12. तेऽस्मान्न गणयन्ति । 13. रतिलाल आचार्यं पृच्छति। 14. कुशलं जनमहं स्पृहयामि |
संस्कृत का हिन्दी अनुवाद 1. सफेद घोडा दौडता है । 2. वह देव को पूजता है । 3. मैं उनको नहीं चाहता हूँ | 4. वह उसे कहता है । 5. वह वन जलता है । 6. वह मुझे कहता है । 7. दो कमल यहाँ हैं।
8. हिरण घूमते हैं। 9. कछुआ हटता है ।
10. वह धर्म करता है । 11. बहुत पानी है।
12. अभी हम तुम्हें त्याग रहे हैं। 13. राजा हमें त्याग रहा है। 14. हम दोनों यहाँ नहीं रहते हैं । 15. आप उन दो को चाहते हो । हम दो को नहीं । 16. मैं दो फलों को देखता हूँ। 17. भैंसा काला होता है | 18. वह यहाँ खड़ा नहीं रहता है। 19. वह वहाँ जाता नही है। 20. मैं धर्म को नहीं छोड़ता हूँ। 21. मैं उन दो घरों को देखता हूँ।