________________
आओ संस्कृत सीखें
पाठ-18
हिन्दी का संस्कृत अनुवाद 1. श्रीमहावीरोऽङ्गेभ्योऽलङ्कारांस्त्यजति । 2. इदानीं गृहात् क्व गच्छति । 3. धनं विना जना मुह्यन्ति । 4. स युष्मद् धनमिच्छति । 5. नृपश्चौरेभ्योऽस्मान्रक्षति । 6. युष्माकमुद्यानस्यतयोः वृक्षयोर्वानराः फलानि खादन्ति | 7. अहं मम नयनाभ्यां पश्यामि, तस्य नयनाभ्यां न पश्यामि । 8. तेषां पर्वतानां शिखरेषु तृणं दहति । 9. तस्मिन् गृहेऽस्माकञ्जनकस्य धनमस्ति । 10. युष्माकं ग्रामेषु प्रभूतमन्नमस्ति । 11. तस्मिन् मार्गे सो गच्छति ।
संस्कृत का हिन्दी अनुवाद 1. बच्चा महल ऊपर से गिरता है। 2. धर्म बिना सुख नहीं । 3. झाड़ से पत्ते गिरते हैं। 4. चोर आपके पाससे धन ले लेते हैं । 5. संघ एक नगर से दूसरे नगर में जाता है | 6. वह बंदर उस उद्यान से भागता है | 7. हम दोनों से पाप नष्ट होते हैं । 8. पुण्य बिना सुख नहीं है । 9. मनुष्य धर्म का फल चाहता है, परंतु धर्म को नहीं चाहता है । 10. हाथ का भूषण दान है, कंकण नहीं । 11. देह का भूषण शील है, अलंकार नहीं । 12. श्रमण मेरे घर में रहते हैं ।