________________
आओ संस्कृत सीखें
1154
पाठ-24
हिन्दी का संस्कृत अनुवाद 1. दुर्योधनेन युतेन पाण्डवा जिता आसन् । 2. पाण्डवा हस्तिनापुरं परित्यज्य वनं गताः । 3. अद्य निशायामत्र सिंह आगतोऽस्ति । 4. तेन दुग्धमानीयास्मभ्यम् प्रदत्तम् । 5. स जलं पीत्वा रन्तुङ्गतोऽस्ति । 6. भारं गृहं नीत्वा तेन विश्रान्तम् । 7. स देवो भूत्वा स्वर्गे जातः । 8. मयाद्य तत्र न गतम | 9. वने स्थितां सीतां रावणो लङ्कामनयत । 10. कृषिवलाः क्षेत्रेषु बीजं वप्तुं गताः ।
संस्कृत का हिन्दी अनुवाद 1. राम के साथ सीता वन में गई थी। 2. बैल, हाथी और घोड़े पानी पीने के लिए तालाब पर गये । 3. मुसाफिर देवालय में रहने की प्रार्थना करते हैं | 4. धनपाल धारा (नगरी) को छोड़कर सांचोर में रहा । 5. वह चोर देवालय में घुसा है। 6. राम ने रावण को जीतकर अयोध्या की ओर प्रयाण किया । 7. दुर्योधन पर क्रोध करके भीमसेन कंपित हुआ । 8. ब्राह्मणों को सोना मोहर देने के लिए राजा द्वारा भंडारी आदेश करवाया। 9. धन चोरी करके उस चोर द्वारा वन में रहा गया । 10. विद्या प्रवास में मित्र (समान) है, पत्नी घर में मित्र है ।
दवाई बीमार की मित्र है, धर्म मरे हुए का मित्र है ।।