________________
160
आओ संस्कृत सीखें 20. पानी का स्पर्श ठंडा होता है | 22. बादल पानी बरसाता है। 23. कृष्ण लक्ष्मी को देखता है। 24. शहद में मधुरता है । 25. पानी से जीव जीते हैं। 26. पवित्र कुल का कल्याण हो । 26. ज्ञान से हीन पशु समान है । 27. इस नगर में पहले मैं रहता था | 28. इन कवियों के द्वारा अच्छे काव्यों की रचना होती है । 29. जिह्वा के अग्र भाग पर शहद है, लेकिन दिल में जहर है | 30. जगतमें तीन तत्त्व हैं, देव, गुरु और धर्म | 31. शाम को चन्द्र दीपक है, सुबह में सूर्य दीपक है, तीन लोक में धर्म
दीपक है, कुल में सुपुत्र दीपक है । 32. शरीर अनित्य है, पैसा शाश्वत नहीं है, मृत्यु सदा पास में रहती है, इसलिए धर्म का संग्रह करने योग्य हैं।
पाठ-28
हिन्दी का संस्कृत अनुवाद 1. कवीनां काव्यानि तेषां कीर्तये भवन्ति । 2. मुनि र्ज्ञानेन क्रियया च मुक्ति लभते। . 3. मुनयो रात्रौ श्रीमहावीरं ध्यायन्ति ।। 4. धर्मो जनं दुर्गते रक्षति | 5. सरला ऋषभदेवं वन्दते । 6. अस्या नद्याः वारि बहु स्वादु अस्ति । 7. वध्वः श्वश्रूविनयेन नमन्ति । 8. सुप्तां दमयन्ती परित्यज्य नलोऽन्यत्रागच्छत् । 9. बहुभिर्देवैर्देवीभिश्च सहेन्द्रा मेरुमागच्छन् ।