________________
आओ संस्कृत सीखें
139 3
पाठ-3
हिन्दी का संस्कृत अनुवाद 1. अहं-नमामि ।
2. वयं वदामः । 3. यूयम्पठथ ।
4. त्वमर्चसि । 5. युवाञ्जीवथः ।
6. आवां त्यजावः ।
संस्कृत का हिन्दी अनुवाद 1. वह नमस्कार करता है । 2. वे रक्षण करते हैं | 3. वे दोनों पढ़ते हैं।
4. तुम गिरते हो। 5. हम जीते हैं ।
6. मैं चलता हूँ |
पाठ-4
हिन्दी का संस्कृत अनुवाद 1.ते वर्षन्ति ।
2. आवां जपावः । 3. वयङ्क्रीडामः ।
4. यूयञ्चरेथ । 5. वयं चलामः ।
6. युवां शोचथः । 7. आवाम्भवावः ।
8. स क्षयति । 9. यूयं सरथ ।
10. तो जेमतः ।
संस्कृत का हिन्दी अनुवाद 1. वह बरसता है।
2. वे खाना खाते हैं। 3. वे क्रिया करते हैं।
4. तुम दोनों निन्दा करते हो। 5. मैं रक्षण करता हूँ । 6. तुम भटकते हो । 7.मैं जीत रहा हूँ।
8. हम दोनों स्मरण करते हैं । 9. हम तैरते हैं।
10. तुम भागते हो।