________________
आओ संस्कृत सीखें
1303 15. पदांत ट वर्ग के बाद रहे नाम् नगरी और नवति के न् का ण होता है |
षड् + नाम् = षण्णाम्, षण्णगरी, षण्णवति 16. प्रत्यय का पाँचवाँ अक्षर आने पर, तीसरे अक्षर का नित्य पाँचवाँ अक्षर
होता है।
षड् + णाम् = षण्णाम्
शब्दार्थ
ऋतु = ऋतु (पुंलिंग) मास = महीना (पुंलिंग) वैनतेय = गरुड़ (पुंलिंग) सैनिक = सिपाही (पुंलिंग) गणभृत् = गणधर (विशेषण) त्रितय = तीन का समूह (विशेषण) भगवत् = भगवान (विशेषण)
परोपकारिन् = परोपकारी (विशेषण) विद्यार्थिन् = विद्यार्थी (विशेषण) पत्नी = स्त्री (स्त्रीलिंग) पद = कदम (नपुं.लिंग) महेशान = महेसाणा (नपुं.लिंग) योजन = चार गाउ (नपुं.लिंग) शनैस् = धीरे (अव्यय)
संस्कृत में अनुवाद करो 1. इस देवालय के चार द्वार हैं | 2. तीस दिन का एक मास होता है । 3. पाटण से चार योजन जाने पर महेसाणा आता है 4. एक वर्ष में छह ऋतुएँ आती हैं । 5. भगवान महावीर के ग्यारह गणधर थें । 6. हमारी सेना में तीन करोड़, चार लाख और बीस हजार सैनिक हैं | 7. उसकी सेना में पचास लाख साठ हजार पाँच सौ नब्बे सैनिक हैं | 8. आज मैंने सित्तर विद्यार्थियों की परीक्षा ली ।
हिन्दी में अनुवाद करो 1. राज-पत्नी गुरोः पत्नी, भ्रातृ-पत्नी तथैव च ।
पत्नी-माता स्व-माता च, पञ्चैता मातरः स्मृताः ।। 2. रक्तत्वं कमलानां सत्पुरुषाणां परोपकारित्वम् ।