________________
70
आओ संस्कृत सीखें 3. वह सुंदर महल राजा का है । 4. रतिलाल ! यह पुस्तक किसकी है ? 5. कुमुदचंद्र ! यह पुस्तक मेरी है । .6. जो दिखाई देते हैं, वे घर हमारे हैं । 7. यहाँ ये दो पुस्तके हैं, वे हम दोनों की हैं | 8. मुझे धर्म पसंद है, तुझे धन पसंद है । 9. ये दो लोग किस गांव से आए हुए हैं | 10. इस गांव में पहले बहुत से जैन रहते थे । 11. मेरे अकेले द्वारा इन सभी गाँवों का रक्षण किया जाता है । 12. जिनका स्वभाव उदार होता है, वे सबको पसंद पड़ते हैं । 13. जो कन्याएँ पढ़ती हैं, उन्हें मैं इनाम देता हूँ । 14. यह रतिलाल सभी कलाओं में प्रवीण है । 15. इन दो बालाओं ने कौनसी दो फूलों की मालाएँ बनाई हैं ? 16. यह सरला अपनी ये दो पुस्तकें ले जाती है । 17. उस कुंभकार की स्त्रियाँ मिट्टी के घड़े बनाती हैं । 18. जिस मथुरा में कृष्ण जन्मे थे, उसे छोड़कर इस द्वारिका में वे रहे थे ।
हिन्दी में अनुवाद करो 1. कः किं वदति ? 2. कस्याहं, कस्य बान्धवाः ? 3. यस्यास्ति वित्तं स नरः कुलीनः । 4. सर्वे गुणाः काञ्चनमाश्रयन्ते । 5. नियोगाद् भ्रष्टस्य सर्वमपि विफलम् । 6. नात्मीयाः कस्यचिन्नृपाः । 7. धर्म: सर्वस्य भूषणम् । 8. यो व्यसने तिष्ठति, स बान्धवः । 9. एकोऽहं, नास्ति मम कोऽपि । 10. इमौ द्वौ भोगिलालस्य पुत्रौ स्तः । अनयोर्ज्ञानं शोभनम् । 11. वनमिदं रमणीयम्, इमे आम्राः, आम्रस्यैतानि पक्वानि फलानि मह्यं
रोचन्ते। 12. असौ वटः, एष निम्बः, वृक्षेभ्यः पतितानीमानि कुसुमानि सन्ति ।