________________
78
.
आओ संस्कृत सीखें। 11. इन बंदरों ने वे फल खाए । 12. मेरे हाथ में एक तलवार है । 13. मनुष्य धन चाहता है । 14. भ्रमर कमल में से मधु पीता है । 15. मैं जीभ द्वारा तालु को छूता हूँ । 16. इस तालाब का पानी पवित्र है । 17. इस घड़े में से पानी टपकता है । 18. पानी द्वारा मैंने अपने हाथ-पैर धोए । 19. इस बगीचे के इन तीन वृक्षों पर बहुत से फल दिखाई देते हैं । 20. सूर्य के ताप द्वारा तालाब का यह पानी सूखता है । 21. इस गाँव में मेरे तीन मित्र थे । 22. इस तालाब में बहुत से कमल हैं । 23. इस बालक की दोनों आँखों में से आँसू बहते हैं ।
हिन्दी में अनुवाद करो 1. नमो नमः शान्तये तस्मै । 2. लोभः कस्य न मृत्यवे ।
गिरौ वर्षति पर्जन्यः । 4. भानोरुदयेन जना मोदन्ते ।
नैकत्र मुनयः स्थिराः । 6. न्यायेन नृपतिः शोभते । 7. वायुरयं हरति गन्धं पुष्पाणाम् । . 8. अयं शिशु रमतेऽतो मह्यं रोचते । 9. नृपतिर्भोजः कविभ्यो धनमयच्छत् । 10. न रोचतेऽध्ययनमस्मै बालाय । 11. इमे बहवो जना अमुष्माद् ग्रामादागताः सन्ति । 12. एभ्यस्ता वार्तामवगच्छामि । 13. अमीषां त्रयाणामप्याचार्याणां पादानह प्रणतोऽस्मि ।
3.