________________ . भाषाटीकासहित. क्या स्त्री क्यापुरुष,क्या बालकसबने अपना अपना पराकमदिखाया जब महारानीने देखा कि कोईभो वीर क्षत्रिय, शेष न रहा, तब अपनी मान रक्षाके लिये पुत्र वध सहित अमिमें प्रवेश किया, साथही अन्य वीरपुरुषोंको नारियोंनेभी (जो उस समय शेष रहगई थीं ) कूद कर अनिमें प्रवेश कर गई. इति / नीलदेवी. ___महारानी नीलदेवी पंजाब प्रान्तके राजा सूरजदेवकी धर्मपत्नी थी, दिल्लीके बादशाहके सिपहसालार अब्दुल शरीफखां सूरने रात्रिके सोते हुये महाराज सूरजदेवको बांध लिया था और लोहेके पिंजरेमें बन्द करदिया था, और जिस समय महाराज कहा गया कि तुम मुसल्मान होजाओ उस समय महाराजानेपिंजड़ेमसे उसके ऊपर थूक दिया और कहा कि रे दुष्ट,पिंजडेमें बन्द करके तू हमसे 5 ऐसी बात कहता है, थूक है तुझपर और तेरे मतपर यह सुनकर बहुतसे यवनोंने पिंजडे में महाराजपर शस्त्र फेंके आरबहुत विगडे महाराजने सोचा कि इन लोगोंके हाथसे .P.P.AC.Gunratnasuri M.S.. . Gun Aaradhak Trus